प्रदेश के गृहमंत्री बने ‘भागीरथ’, ग्रामीणों की जलसमस्या को किया दूर, जनता को संबोधित करते हुए कही ये बात

MP Home Minister Narottam Mishra Vikas Yatra : जल संकट से जूझ रहे इन गांवों में आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 'भागीरथ' बनकर पहुंचे हैं।

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 06:41 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 06:41 PM IST

MP Home Minister Narottam Mishra Vikas Yatra : दतिया। मध्यप्रदेश में इस समय बीजेपी की विकास यात्रा चल रही है। विकास यात्रा के तेरहवें दिन प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया विधानसभा क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा किया है। गृहमंत्री आज दतिया के चक बहादुरपुर, बिड़निया एवं भवानीपुर गांव में पहुंचे। गृहमंत्री ने इन गांवों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी हैं। जल संकट से जूझ रहे इन गांवों में आज गृहमंत्री भागीरथ बनकर पहुंचे हैं आज से इन गांवों में नलों में पानी छोड़ा गया है। नलों में पानी आते ही पूरे लोकरीति के हिसाब से देहात की महिलाओं ने दादरा गीतों के साथ नलों का पूजन किया एवं गंगा माता को अगवानी की।

read more : उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए कह दी यह दिल छू लेने वाली बात, अब वीडियों हो रहा जमकर वायरल

MP Home Minister Narottam Mishra Vikas Yatra : प्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा इन दिनों विकास यात्रा के माध्यम से गांव गांव तक पहुंच रहे हैं। गृहमंत्री अपनी विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचकर करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर रहे हैं। आज गृहमंत्री दतिया के चकबहादुरपुर,भवानीपुर सहित तमाम गांव का दौरा किया है। गृहमंत्री ने चक बहादुरपुर में नल जल योजना की सौगात दी है। नलों में पानी पहुंचते ही ग्रामीण महिलाओं ने नलों का पूजन करते हुए खुशियां मनाईं हैं।

read more : Transfer : IAS सहित 5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां देखें सूची

MP Home Minister Narottam Mishra Vikas Yatra : विकास यात्रा लेकर पहुंचे गृहमंत्री ने गांव में पहुंचकर कहा जब मैं 1 वर्ष पहले आया तो तब या नल जल योजना नहीं थी यहां नलों में पानी के लिए लोग परेशान थे। आज से यहां जल योजना प्रारंभ की जा रही है। और नलों में पानी छोड़ा जा रहा है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें