MP Weather Update : भारी बारिश से तरबतर हुआ मध्यप्रदेश, कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी
भारी बारिश से तरबतर हुआ मध्यप्रदेश, कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, MP Weather Update : IMD Issues Rain Red Alert of Many District of Madhya Pradesh
MP Weather Latest Update | Source : File Photo
भोपालः MP Weather Update मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मानसून ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अलग-अलग जिलों में तगड़ी बारिश हो रही है। बांधों में अधिक जलभराव के कारण पानी छोड़ा जा रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। भारी वर्षा के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
MP Weather Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रीवा संभाग के पास लो प्रेशर एरिया के अति निम्न दाब में बदलने और मानसून ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। रविवार को उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, खंडवा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, रीवा, छिंदवाड़ा में तेज बारिश के आसार है। वहीं जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
एमपी में 31 इंच से ज्यादा बारिश
प्रदेश में अब तक करीब 83% यानी, 31.1 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी और मंडला-सिवनी में आंकड़ा 44 इंच से अधिक है। श्योपुर में सामान्य से 147% बारिश हो चुकी है। शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सिवनी, निवाड़ी और सिंगरौली में सामान्य से ज्यादा पानी गिर चुका है। भोपाल में सामान्य बारिश के आंकड़े से सिर्फ 1 इंच ही बारिश की कमी है।

Facebook



