एमपीएल ने दूसरे संस्करण से पहले मोबाइल गेमिंग ऐप पेश किया

एमपीएल ने दूसरे संस्करण से पहले मोबाइल गेमिंग ऐप पेश किया

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 09:19 PM IST

इंदौर, 30 मई (भाषा) मध्यप्रदेश लीग (एमपीएल) ने अपने दूसरे संस्करण की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच शुक्रवार को अपना मोबाइल गेमिंग ऐप पेश किया और कहा कि इससे लोगों को मनोरंजन के साथ टी20 क्रिकेट की इस लीग के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

एमपीएल के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने इंदौर में आयोजित समारोह के दौरान मोबाइल गेमिंग ऐप ‘एमपीएल क्रिकेट क्लैश’ को औपचारिक तौर पर पेश किया।

सिंधिया ने इस मौके पर कहा, ‘इस मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिये देश भर के लोगों को एमपीएल और इसके खिलाड़ियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इससे लोगों का मनोरंजन तो होगा ही।’

उन्होंने कहा कि एमपीएल देश की पहली क्रिकेट लीग है जिसने इस तरह का मोबाइल गेमिंग ऐप पेश किया है।

एमपीएल के दूसरे संस्करण के मुकाबले 12 जून से 24 जून के बीच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टी-20 क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें महिलाओं की तीन टीमें शामिल हैं।

भाषा हर्ष जोहेब

जोहेब