भोपाल, 18 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि सड़कें अब केवल आवागमन का साधन ही नहीं रह गई हैं, बल्कि तेज आर्थिक विकास, निवेश के रास्ते और नए अवसरों के लिए एक मजबूत नींव बन रही हैं।
उन्होंने घोषणा की कि अगले तीन वर्षों में राज्य में छह बड़े एक्सप्रेस-वे और ‘प्रगति पथ’ परियोजनाएं बनाई जाएंगी, जिनकी कुल लंबाई 3,368 किलोमीटर होगी और लागत 36,483 करोड़ रुपये आएगी।
मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य की सड़कें अब सिर्फ़ परिवहन का जरिया ही नहीं रह गई हैं, बल्कि आर्थिक विकास, निवेश आकर्षित करने और नए अवसरों के लिए एक मजबूत नींव बन रही हैं।’’
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख किया और राज्य की सड़क अवसंरचना की वर्तमान स्थिति तथा वर्ष 2025 से 2028 तक की विकास परियोजनाओं की जानकारी दी।
आगामी तीन वर्षों में क्रियान्वित की जाने वाली नयी सड़क परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इनमें नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेसवे, मालवा-निमाड़ विकास पथ, अटल प्रगति पथ, बुंदेलखंड विकास पथ और मध्य भारत विकास पथ शामिल हैं।
भाषा
दिमो जितेंद्र रवि कांत