mpresults.nic.in Staying away from social media, Anvi Rajoria achieved sixth position in 10th board
This browser does not support the video element.
मुरैना। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी हाई स्कूल के रिजल्ट में मुरैना की छात्रा अनवि राजोरिया ने मध्यप्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है। छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय टीचर और अपने परिजनों को दिया है। इसके साथ ही अवनि ने बताया कि वह मोबाइल और टेलीविजन से काफी दूर थी, इस कारण से वह प्रदेश की सूची में छठवें स्थान पर आई है।
मध्य प्रदेश की सूची में अवनि ने अपना नाम दर्ज कर मुरैना का नाम रोशन किया है। जिला शिक्षाधिकारी एके पाठक ने फोन करके अवनि को बधाई दी है, वहीं 10वीं की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 6वीं रैक लाकर बाजी मार ली है। अनवि के पिता शासकीय स्कूल में टीचर है और मां ग्रहणी है। छात्रा ने IBC24 से खास बातचीत में बताया कि वह आगे डॉक्टर बनकर जिले का नाम देश में रोशन करना चहती है। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें