सांसद के निजी सचिव के पुत्र ने लगाई फांसी, आवास में फंदे से लटका मिला शव

सांसद के निजी सचिव के पुत्र ने लगाई फांसी, आवास में फंदे से लटका मिला शव! MP's private secretary's son hanged

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 06:36 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 06:38 PM IST

सीधी। MP’s private secretary’s son hanged मध्यप्रदेश के सीधी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक सांसद का निजी सचिव के पुत्र है।

Read More: Datia news: माता से लगाई बेटे के जान की गुहार, पूरी हुई मनोकामना तो किया ऐसा काम, देखकर हर कोई रह गए दंग

MP’s private secretary’s son hanged मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिनया कॉलोनी का है। यहां स्थित आवास में सांसद के निजी सचिव के पुत्र ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल युवक के द्वारा फांसी लगाए जाने का कारण सामने नहीं आया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक