JEE Advanced Result 2025: पहले ही प्रयास में पाई सफलता, रौशन किया मध्यप्रदेश का नाम, सीएम मोहन ने दी बधाई, जानें कौन है मुजाहिद हुसैन?

JEE Advanced Result 2025: पहले ही प्रयास में पाई सफलता, रौशन किया मध्यप्रदेश का नाम, सीएम मोहन ने दी बधाई, जानें कौन है मुजाहिद हुसैन?

JEE Advanced Result 2025: पहले ही प्रयास में पाई सफलता, रौशन किया मध्यप्रदेश का नाम, सीएम मोहन ने दी बधाई, जानें कौन है मुजाहिद हुसैन?

JEE Advanced Result 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 2, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: June 2, 2025 4:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • माजिद मुजाहिद हुसैन ने अपने पहले प्रयास में ही AIR 3 रैंक प्राप्त की
  • जेईई मेन्स 2025 (सेशन 1) में 296/300 अंक हासिल कर चुके हैं, MP टॉपर रहे
  • माजिद ने जेईई की तैयारी कक्षा 11 से शुरू की थी

भोपाल: JEE Advanced Result 2025 आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित हुई इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम आज जारी हो चुका है। NTA ने अपनी वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना नतीजा देख सकते हैं। आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुपता ने इस परीक्षा में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है, उन्होंने 360 में से 332 हासिल करके AIR 1 हासिल किया है। जिसके बाद बाद सक्षम जिंदल (AIR 2) हासिल किया है। वहीं AIR 3 पर माजिद मुजाहिद हुसैन ने हासिल किया है। बता दें कि माजिद ने अपने पहले प्रयास में ही इस अभूतपूर्व सफलता को हासिल किया है।

Read More: Sikkim Landslide: आर्मी कैंप पर कूदरत का कहर.. 3 की मौत, 9 जवान लापता, करीब 1500 पर्यटक फंसे, सर्च ऑपरेशन जारी 

JEE Advanced Result 2025 जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी है। सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि ‘जेईई एडवांस-2025 की परीक्षा में AIR-3 रैंक अर्जित कर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाले बुरहानपुर के माजिद हुसैन जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मध्यप्रदेश के छोटे जिलों से भी हमारे युवा अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, यह अत्यंत हर्षित एवं गौरवान्वित करता है।’

 ⁠

Read More: Shahdol News: जमीन के लिए रिश्तों का खून! देवर ने भाभी को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, हालत नाज़ुक

कौन है माजिद हुसैन?

आपको बता दें कि 17 साल का माजिद मुजाहिद हुसैन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का रहने वाला है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे जोन के माजिद मुजाहिद हुसैन ने 330 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। बताया जा रहा है कि मुजाहिद हुसैन ने 11वीं कक्षा में जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने 300 में से 296 अंक प्राप्त किए और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2025 (सत्र 1) में टॉप किया, जब फरवरी में परिणाम घोषित किए गए, और वे मध्य प्रदेश के टॉपर थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।