Publish Date - June 2, 2025 / 03:39 PM IST,
Updated On - June 2, 2025 / 03:41 PM IST
Shahdol News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
शहडोल-जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,
देवर ने भाभी को लाठी-डंडे से पीटा,
मारपीट में महिला घायल, इलाज जारी,
शहडोल: Shahdol News: जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकोड़ा गांव में जमीन विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
Shahdol News: इस झगड़े में देवर ने अपनी ही भाभी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। यह विवाद उस समय हिंसक हो गया जब जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हुई।
Shahdol News: देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि देवर ने आपा खोते हुए भाभी पर लाठियों से हमला कर दिया। अन्य लोग बीच-बचाव करने पहुंचे लेकिन तब तक महिला बुरी तरह घायल हो चुकी थी। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।