Municipal elections in MP
भोपाल। नगर निगम चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ 4 दिन ही बाकी हैं। प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी मेयर प्रत्याशी और पार्षदों के लिए एक दिन में दो बार रोड-शो किया। सुबह मिसरोद तो रात में कोलार क्षेत्र में रोड-शो किया।
यह भी पढ़ें: Video viral : सड़क पर खतरनाक स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक
सीएम शिवराज सिंह शनिवार को कोलार में 17 किलोमीटर रोड शो कर करीब 270 स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। कोलार के सर्वधर्म पुल से शुरू हुआ रोड-शो नर्मदापुरम रोड 11 मील पर समापन हुआ। सीएम शिवराज सिंह ने कोलार के वार्ड 80 से लेकर 85 तक भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड-शो किया।
आज भोपाल में आयोजित रोड शो में जनता जनार्दन की अपार भीड़ तथा देवतुल्य कार्यकर्ताओं का अनुपम उत्साह इस बात का प्रतीक है कि मध्यप्रदेश के सभी नगरीय निकायों में @BJP4MP प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है।#BJP4MP #जीतेंगे_बूथ_जीतेगी_भाजपा pic.twitter.com/UdBWT9K6v2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 2, 2022
यह भी पढ़ें: रेप केस में पूर्व विधायक का भाई गिरफ्तार, अन्य आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बिछाया जाल