Nandkishore Verma MP government gave cabinet minister status
Nandkishore Verma MP government gave cabinet minister status : भोपाल। मध्यप्रदेश राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी ने चुनाव से पहले ही बड़ा दांव खेला है। धार केबीजेपी नेता नंदकिशोर वर्मा को राज्य केश शिल्पी मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही नंदकिशोर वर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे दिया गया है। इससे पहले भी नंदकिशोर वर्मा कई पदों पर रह चुके हैं। सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि इस साल विस चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी चुनाव से पहले ही नेताओं को नई जिम्मेदारी देकर चुनावी तैयारियों में जुट गई है।