Narmadapuram news: कमांडो की ट्रेनिंग कर लौटा प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका के भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

कमांडो की ट्रेनिंग कर लौटा प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका के भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान lover killed girlfriend's brother due to love affair

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 06:25 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 06:26 PM IST

Boyfriend beat girlfriend to death with rod for talking to someone else

lover killed girlfriend’s brother due to love affair: नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले की डोलरिया तहसील के ग्राम दहेड़ी में एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका के भाई को मौत के घाट उतार दिया। प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने बहन के सगे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने म्रतक युवक के शव को नाले से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Read More: हनुमान जी की मूर्ति के सामने अश्लीलता, कांग्रेस ने आयोजन स्थल को गंगाजल से धोया, भाजपा नेता ने भी दिया समर्थन

डोलरिया थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दहेड़ी का रहने वाला आर्दश गौर 27 फरवरी की शाम 6 बजे घर पर छींद हनुमान मंदिर अपने दोस्त के साथ जाने का कहकर निकला था। जब उसके दोस्त ने जब मृतक आर्दश के पिता के पास फोन किया तो फोन नहीं लगा। इसके बाद गांव में आर्दश की तलाश करने के बाद इसकी जानकारी डोलरिया पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मृतक युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के बारे में उसके परिजनों और दोस्तो से पूछताछ की तो मृतक के दोस्त ने पुलिस को बताया कि ग्राम के अरुण उइके ने उसे जानकारी दी कि मैने आर्दश की हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की तलाश शुरू की। पुलिस ने म्रतक युवक का शव गांव के नाले से बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Read More:

हत्या की घटना का खुलासा करते हुए डोलरिया पुलिस थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि आरोपी जबलपुर से 18 दिन की प्राइवेट कमांडो की ट्रेनिंग करके आया हुआ था। आरोपी अरुण उइके ने उसके दोस्त आदर्श गौर की हत्या उसके कंठ पर लोहे के कड़े से हमला कर की। जिसके बाद आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से नाले के पानी और कीचड़ में दबाकर मृतक के शव को छिपा दिया था। आरोपी मृतक की बहन से प्रेम करता था। जिसको लेकर दोनो में पूर्व में झगड़ा भी हो चुका है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर आरोपी अरुण उइके को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर उसे आज न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ करने के लिये लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें