Narmada River Drowning Incident: नहाते समय दो युवक नर्मदा नदी में डूबे, दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो आया सामने, तलाश जारी

नहाते समय दो युवक नर्मदा नदी में डूबे, दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो आया सामने...Narmada River Drowning Incident: Two youths drowned

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 07:29 PM IST
,
Published Date: June 15, 2025 7:29 pm IST
Narmada River Drowning Incident: नहाते समय दो युवक नर्मदा नदी में डूबे, दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो आया सामने, तलाश जारी
HIGHLIGHTS
  • नर्मदापुरम- नहाने के दौरान 2 युवक नदी में डूबे,
  • घटना का लाइव वीडियो आया सामने,
  • दोनों युवक की तलाश जारी,

नर्मदापुरम: Narmada River Drowning Incident:  जिले के प्रसिद्ध विवेकानंद घाट पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने के दौरान दो युवक नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया।

Read More : Balrampur Rape Case: पहले युवती के साथ की हैवानियत… फिर 5 साल तक की मौज, अब रेप और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

Narmada River Drowning Incident:  मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्तों के साथ घाट पर नहाने पहुंचे थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और नदी के तेज बहाव में संतुलन खो बैठे। जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों पानी में डूब चुके थे। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

Read More : NIA Raid in Bhopal: राजधानी में HUT का नेटवर्क एक्टिव, मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद NIA की छापेमारी, कई डिवाइस जब्त

Narmada River Drowning Incident:  घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम के साथ युवकों की तलाश शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि डूबे हुए युवकों की शिनाख्त की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।

नर्मदापुरम के विवेकानंद घाट पर "डूबने की घटना" क्यों हुई?

यह घटना नर्मदा नदी के तेज बहाव और युवकों के गहरे पानी में चले जाने के कारण हुई। युवकों को तैरना नहीं आता था और वे संतुलन खो बैठे, जिससे यह हादसा हुआ।

क्या "डूबने की घटना" का वीडियो वायरल हुआ है?

जी हां, यह हादसा अन्य लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

"डूबने की घटना" के बाद क्या रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया?

जी हां, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल दोनों युवक लापता हैं।

क्या विवेकानंद घाट पर "डूबने की घटना" पहले भी हो चुकी है?

स्थानीय लोगों के अनुसार विवेकानंद घाट पर हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं, विशेषकर बारिश के मौसम या तेज बहाव के समय।

"डूबने की घटना" से बचने के लिए क्या एहतियात बरती जानी चाहिए?

घाट पर स्नान करते समय लाइफ जैकेट का उपयोग करना चाहिए, गहरे पानी में न जाएं, और स्थानीय प्रशासन द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्डों का पालन करें।