Publish Date - June 15, 2025 / 07:29 PM IST,
Updated On - June 15, 2025 / 07:29 PM IST
Narmada River Drowning Incident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
नर्मदापुरम- नहाने के दौरान 2 युवक नदी में डूबे,
घटना का लाइव वीडियो आया सामने,
दोनों युवक की तलाश जारी,
नर्मदापुरम: Narmada River Drowning Incident: जिले के प्रसिद्ध विवेकानंद घाट पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने के दौरान दो युवक नर्मदा नदी के तेज बहाव में बह गए। हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो मौके पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया।
Narmada River Drowning Incident: मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्तों के साथ घाट पर नहाने पहुंचे थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए और नदी के तेज बहाव में संतुलन खो बैठे। जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों पानी में डूब चुके थे। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Narmada River Drowning Incident: घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम के साथ युवकों की तलाश शुरू की गई। समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि डूबे हुए युवकों की शिनाख्त की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।