Publish Date - March 29, 2025 / 08:34 AM IST,
Updated On - March 29, 2025 / 08:36 AM IST
Saloon Owner Attacked | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
नर्मदा सिटी माल के पास स्थित एक सैलून में संचालक की पिटाई,
मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल,
अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी पिटाई,
This browser does not support the video element.
नर्मदापुरम: Saloon Owner Attacked नर्मदा सिटी माल के पास स्थित एक सैलून में संचालक की पिटाई का मामला सामने आया है। इस मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चार लड़के सैलून संचालक को दुकान से बाहर खींच कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
Saloon Owner Attacked सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस मारपीट की पूरी घटना में आरोपी लड़के सैलून संचालक को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह लड़ाई सैलून संचालक और एक युवक के बीच पहले हुई थी जिसके बाद चार अन्य लड़के मौके पर पहुंचे और सैलून संचालक को जमकर पीट दिया।
Saloon Owner Attacked घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के टीआई सौरभ पांडे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में दोनों पक्षों के कुल चार लड़कों को चोटें आई हैं। सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस लड़ाई के कारणों की जांच कर रही है।
यह घटना नर्मदापुरम के नर्मदा सिटी माल के पास स्थित एक सैलून में हुई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी सामने आई।
मारपीट की घटना का वीडियो कहां वायरल हो रहा है?
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चार लड़कों को सैलून संचालक को दुकान से बाहर खींच कर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
इस लड़ाई का कारण क्या था?
जानकारी के मुताबिक, यह लड़ाई सैलून संचालक और एक युवक के बीच पहले हुई थी। इसके बाद अन्य चार लड़के मौके पर पहुंचे और सैलून संचालक को पिटाई कर दी।
पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?
पुलिस ने तुरंत घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। मामले में चार लड़कों को चोटें आई हैं और उनका मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है?
हां, पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस लड़ाई के कारणों की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है।