Satpura Tiger Reserve: पानी पीने आया था मासूम हिरण का शावक… टाइगर ने घात लगाकर कर दिया शिकार, लाइव सीन कैमरे में कैद

पानी पीने आया था मासूम हिरण का शावक… टाइगर ने घात लगाकर कर दिया शिकार...Satpura Tiger Reserve: An innocent deer cub came to drink water

Satpura Tiger Reserve: पानी पीने आया था मासूम हिरण का शावक… टाइगर ने घात लगाकर कर दिया शिकार, लाइव सीन कैमरे में कैद

Satpura Tiger Reserve | Image Source | IBC24


Reported By: Atul Tiwari,
Modified Date: June 18, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: June 18, 2025 1:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघिन का लाइव शिकार:
  • पानी पीने आए हिरण के शावक को बनाया निशाना,
  • पर्यटकों ने किया कैमरे में कैद,

नर्मदापुरम: Satpura Tiger Reserve: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज से एक रोमांचक और दुर्लभ दृश्य सामने आया है, जहां एक बाघिन ने पानी पीने आए हिरण के शावक का शिकार कर लिया। यह पूरा घटनाक्रम जंगल सफारी पर आए पर्यटकों के कैमरों में कैद हो गया जो इन पलों के गवाह बने।

Read More : Iran-Israel Attack Latest Images: इजरायली स्ट्राइक से तबाह हुए ईरान के कई ठिकाने.. तस्वीरें बयां कर रही है, किस कदर मची है दोनों देशों में ‘तबाही की होड़’..

Satpura Tiger Reserve: घटना चूरना क्षेत्र के एक तालाब की है, जहां गर्मी के चलते वन्यजीव पानी की तलाश में आते हैं। इसी दौरान हिरण का एक शावक तालाब पर पानी पीने पहुंचा। पहले से ही घात लगाकर बैठी एक बाघिन ने अचानक हमला कर दिया और शावक को पानी से बाहर खींचते हुए जंगल की ओर ले गई। बाघिन के इस सटीक शिकार कौशल को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।

 ⁠

Read More : Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों के लिए साय सरकार का बड़ा ऐलान.. अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़ा है फैसला

Satpura Tiger Reserve: स्थानीय वन अधिकारियों के अनुसार यह बाघिन मछली के नाम से जानी जाती है जो चूरना क्षेत्र की प्रमुख टाइगर फैमिली की सदस्य है। इन दिनों टाइगर फैमिली के सदस्य जंगल में सक्रिय रूप से देखे जा रहे हैंऔर उनकी गतिविधियों में तेजी आई है।

Read More : Jio Eat Scam: सावधान.. ऑनलाइन खाना आर्डर करना पड़ सकता है महंगा, ये एक गलती खाली कर देगी आपका अकाउंट 

Satpura Tiger Reserve: बढ़ती गर्मी के कारण जंगलों में स्थित जल स्रोतों पर वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ गई है जिससे शिकारी प्रजातियों को आसानी से शिकार मिल रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारी लगातार पर्यटकों को सतर्कता बरतने और वन्यजीवों की गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।