Narmadapuram news: आधी रात को बीच सड़क में लड़की के साथ ऐसा काम कर रहा था युवक, किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
आधी रात को बीच सड़क में लड़की के साथ ऐसा काम कर रहा था युवक, किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल The young man was doing such work with the girl in the middle of the night
नर्मदापुरम। शहर में देर रात घूमने वाले युवा का मंगलवार रात रसूलिया एसपीएम गेट नं. 4 के पास लड़की के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। तीन युवक और 2 लड़कियां स्कूटी से आए और रसूलिया में एसपीएम के गेट नंबर 4 के पास रुके।
Read more: छात्रावास में सीनियर छात्रों की हुड़दंगी, मारपीट कर काट दिए सिर के बाल, रूह कंपा देगी कमरा नंबर 10 में हुई रैगिंग की वारदात
वीडियो में एक युवक स्कूटी से उतरी लकड़ी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा है। इसके बाद वो गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है। वहीं दूसरे दोस्त ने मारपीट करने से रोका। इसके बाद वे दोनों लड़कियों को दबावपूर्वक भोपाल तिराहे की ओर ले गए। अभी तक इस मामले में देहात थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

Facebook



