भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। यह तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई है। सीएम के निर्देश के बाद सरकार के तमाम मंत्री मौके पर पहुंच रहे हैं। सबसे पहले कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी मौके पर पहुंचे। IBC24 से चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। CM शिवराज ने बैठक कर मुझे यहां आने की जिम्मेदारी दी। संसाधनों के आधार पर राहत और बचाव के कार्य में लगे हुए हैं ।
वहीं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। CM ने PM मोदी, अमित शाह से चर्चा की है। कांग्रेस को आरोपों का जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को हर जगह राजनीति दिखती है। कांग्रेस का कोई भी नेता यहां नहीं दिखा। पिछली बार आग लगी तो कांग्रेस सरकार थी तब क्या किया? जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद जिम्मेदारियां तय होगी।