narottam mishra
भोपाल। Narottam Mishra latest statement: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा जब वो प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने प्रदेश की जनता को सड़कों पर हिचकोला आसन कराया था। बाद में भोपाल की जनता ने इनको मौन आसन की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के ऐसे योगाचार्य हैं, जिन्होंने पूरी कांग्रेस को शीर्षासन करा दिए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी कमीशन का आदेश देने वाले जज रवि कुमार पर ‘गिरा वज्रपात’!
बता दें कि पीएम मोदी के योग करने पर दिग्विजय सिंह ने तंज कसा था, जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए यह बयान दिया। गृह मंत्री ने MP में योग आयोग के गठन पर कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है। उसका पालन भी कराया जाएगा। सभी स्कूल में योग पढ़ाया जाएगा। थाने में भी योग के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : ‘योगा डे’ पर CM भूपेश बघेल ने किया योगासन, बोले- मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है योग