रीवाः मध्यप्रदेश के रीवा में कथावाचक संत की घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां कथावाचक संत ने पहले तो उसने किशोरी को शराब पिलाई फिर साथियों के साथ मिलकर अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना रीवा के शासकीय भवन राज निवास की है, जहां VVIP एंट्री होने के चलते परिंदा भी पर नहीं मार पाता। वहां दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया गया। जिसमें एक कथावाचक संत सीताराम को घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
आरोप है कि कथावाचक संत ने शासकीय भवन सर्किट हाउस में बुलाकर एक किशोरी को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। जिसके बाद किसी तरह बाबा की चंगुल से छूट कर थाने पहुंची किशोरी ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि घटना का मुख्य आरोपी कथावाचक संत सीताराम सहित अन्य 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
Read more : 12वीं पास युवाओं के पास सुनहरा अवसर, यहां निकली है बंपर भर्ती, 20 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
आपको बता दें मशहूर कथावाचक वेदांती महाराज का रीवा के समदरिया होटल में आगामी 1 अप्रैल से कथा वाचन किया जाना है। जिसमें वेदांती महाराज की पौत्र कथावाचक संत सीताराम को भी अपने उपदेश देने थे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर कथावाचक संत सीताराम ने रीवा में कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात भी की थी। बताया जा रहा है की संत सीताराम के ऊपर पहले से कई अपराध दर्ज हैं।