Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo
नरसिंहपुर: Nursing student murdered in district hospital, मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जिला अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा को चाकुओं से गोदकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने छात्रा के गर्दन और सीने में चाकुओं से कई वार किए जिसके बाद घायल नर्सिंग छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी। मृतक छात्रा की पहचान 18 वर्षीय संध्या चौधरी के रूप में हुई है।
नर्सिंग छात्रा की हत्या के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जिसके बाद नाराज लोगों ने जिला अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया। लोगों के विरोध के बाद आरोपी संजय कोष्टी को कोतवाली थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
read more: लोकसभा अध्यक्ष तीन जुलाई को मानेसर में शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे