इंदौर, चार सितंबर (भाषा) इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के काटने के बाद दो नवजात बच्चियों की मौत का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) तलब की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एनसीपीसीआर ने अपने नोटिस में जिलाधिकारी से कहा कि वह एमवायएच में चूहों के काटने के बाद दो नवजात बच्चियों की मौत के मामले की जांच करें और कार्रवाई के बारे में तीन दिन के भीतर आयोग को रिपोर्ट भेजें।
एनसीपीसीआर ने गैर सरकारी संगठन ‘जन स्वास्थ्य अभियान मध्यप्रदेश’ की शिकायत पर यह नोटिस जारी किया।
‘जन स्वास्थ्य अभियान मध्यप्रदेश’ के संयोजक अमूल्य निधि ने एमवायएच में चूहों के काटने के बाद दो नवजात बच्चियों की मौत को लेकर आरोप लगाया कि यह घटना बाल अधिकारों, संक्रमण-नियंत्रण प्रोटोकॉल और अस्पताल सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है।
निधि ने मांग की कि स्वतंत्र दल से इस घटना की जांच कराई जानी चाहिए और राज्यभर के अस्पतालों में नवजात बच्चों व शिशुओं के वॉर्डों में संक्रमण-नियंत्रण और कीट-नियंत्रण का ऑडिट होना चाहिए।
इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बुधवार देर शाम एमवायएच का दौरा किया था। उन्होंने कहा था कि एमवायएच में चूहों की समस्या के मद्देनजर ‘‘तीसरे पक्ष’’ से अस्पताल का ऑडिट कराया जाएगा और इसके आधार पर आगामी कदम उठाए जाएंगे।
भाषा हर्ष नरेश खारी
खारी