Neemuch News: बैंक के ही कर्मचारी ने गबन की थी करोड़ों रुपयों की राशि, खुलासा होने पर दंग रह गए रीजनल मैनेजर

बैंक के ही कर्मचारी ने गबन की थी करोड़ों रुपयों की राशि, खुलासा होने पर दंग रह गए रीजनल मैनेजर Bank's own employee embezzled crores of rupees

Neemuch News: बैंक के ही कर्मचारी ने गबन की थी करोड़ों रुपयों की राशि, खुलासा होने पर दंग रह गए रीजनल मैनेजर

Accused of embezzlement of more than 6 crores in HDFC Bank sent on 7 days police remand

Modified Date: March 3, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: March 3, 2023 1:01 pm IST

Bank’s own employee embezzled crores of rupees: नीमच। एचडीएफसी बैंक की नीमच ब्रांच में बैंक के ही कर्मचारी ने 6 करोड़ से अधिक रुपए का गबन किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था। की तलाश में दमोह जबलपुर आदि जगह पर छापा मारा कार्रवाई दी पुलिस ने की थी। बाद में उसे केंट पुलिस ने कनावटी से गिरफ्तार किया था। आरोपी को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Read More:  “मुल्ला ज्यादा प्याज खाता” है, वैसे ही मैं हूं.. खुद के लिए अजीबोगरीब बयान देते नजर आए बीजेपी सांसद

Bank’s own employee embezzled crores of rupees: अनुमान है कि इस दौरान पुलिस आरोपी से गबन की गई राशि के संबंध में पूछताछ करेगी की उसमें इस राशि का क्या किया? गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी रितेश ठाकुर द्वारा 6 करोड़ से अधिक की राशि का गबन किया था। जिसके बाद बैंक के रीजनल मैनेजर नवीन पटेल ने कैंट थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। वहीं गिरफ्तार के बाद पुलिस ने आरोपी से 20 लाख 37 हजार रुपये नगद के साथ एक कार और एक स्कूटी को भी बरामद किया है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में