Controversy in Neecham : इस गांव के 100 से ज्यादा लोगों को पर पुलिस ने दर्ज की FIR, होशियारी दिखाना पड़ गया भारी, जानिए क्या है मामला

पुलिस पर हमला करना गांव वालो को पड़ा भारी....Controversy in Neecham: Attack on police cost the villagers dearly, FIR registered....

Controversy in Neecham : इस गांव के 100 से ज्यादा लोगों को पर पुलिस ने दर्ज की FIR, होशियारी दिखाना पड़ गया भारी, जानिए क्या है मामला

Controversy in Neecham: Image Source_IBC24

Modified Date: January 25, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: January 25, 2025 8:51 am IST

नीमच : Controversy in Neecham पुलिस पर हमला करना ग्रामणों को महंगा पड़ गया। अब हमला और पथराव किये जाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। बीते दिनों मादक पदार्थ के तस्करी के मामले में पुलिस एक आरोपी को लेकर तफ्तीश करने उसके गांव चौकड़ी पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणजनों ने पुलिस के वाहनों को घेर लिया था और पथराव भी किया था। घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे मामले में आज पुलिस ने 100 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। इस पुरे मामले पर 23 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

Read More: Death Of Tiger : नहीं रहे अचानकमार टाइगर रिजर्व के टाइगर, दो दिन बाद मिली मौत की खबर, सामने आई बड़ी लापरवाही

Controversy in Neecham दरसल सिंगोली पुलिस ने एक युवक को करीब 54 किलो डोडाचुरा के साथ गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस आरोपी को लेकर तफ्तीश करने उसके गांव चौकड़ी पहुंची थी, इसके बाद ग्रामीण जनों ने पुलिस के दो वाहनों को घेर लिया था। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि युवक से 35 किलो डोडाचूरा ही बरामद हुआ था लेकिन पुलिस ने 54 किलो डोडाचूरा का मामला दर्ज किया। जिसमें बाद गुस्साए ग्रामीणजनों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया था । देर शाम एडिशनल एसपी और विधायक की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था। लेकिन जब पुलिस के वाहनों को गांव से निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणजनों ने पुलिस के वाहनों पर पथराव कर दिया था। घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया जिसके बाद कहीं मामला शांत हुआ। मामले में आज पुलिस ने गांव के 100 लोगों के ऊपर मामला दर्ज किया है जिसमें से 23 को नामजद आरोपी बनाया गया है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।