Neemuch News: “माई स्वीट हार्ट”, “ब्यूटीफुल क्वीन” अपनी फोटो तो भेजो! सरकारी कॉलेज के गेस्ट लेक्चरर ने छात्रा से की डर्टी डिमांड, फिर पोल खुलने पर..

Neemuch News: "माई स्वीट हार्ट", "ब्यूटीफुल क्वीन" अपनी फोटो तो भेजो! सरकारी कॉलेज के गेस्ट लेक्चरर ने छात्रा से की डर्टी डिमांड, फिर पोल खुलने पर..

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 08:51 AM IST

Guest Lecturer Dirty Demand/Image Credit: Pexels

HIGHLIGHTS
  • सरकारी कॉलेज के गेस्ट लेक्चरर पर डर्टी डिमांड का आरोप
  • गेस्ट लेक्चरर ने छात्रा को भेजे आपत्तिजनक मैसेज
  • छह महीने पहले भी गेस्ट लेक्चरर कर चुका है ऐसी हरकत

राकेश राठौर, नीमच। Guest Lecturer Dirty Demand: सरकारी कॉलेज के गेस्ट लेक्चरर पर छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने का आरोप लगा है। नीमच जिले के जीरन गवर्नमेंट कॉलेज में भूगोल के गेस्ट लेक्चरर विष्णु निकुंभ पर एक छात्रा को देर रात आपत्तिजनक मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा ने इस मामले की शिकायत छात्र संगठन से की है, जिसके बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत को ज्ञापन सौंपा है।

Read More: Morena Crime News: ससुर ने बहू के साथ कर दी ऐसी हरकत, जानकर पुलिस के भी उड़े होश 

गेस्ट लेक्चरर ने पहले भी की है ऐसी हरकत

मिली जानकारी के अनुसार, विष्णु निकुंभ पर यह दूसरा ऐसा आरोप है। करीब छह महीने पहले भी उन्होंने एक अन्य छात्रा के साथ इसी तरह की हरकत की थी, तब माफी मांगने पर छात्रा ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। बा दें कि, बड़वानी जिले के निवासी विष्णु निकुंभ पिछले चार सालों से जीरन कॉलेज में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। वहीं, जब ये मामला सामने आया तो आरोपी गेस्ट लेक्चरर विष्णु निकुंभ ने छात्रा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

Read More: Aaj ka Mausam: लू के बीच होगी तेज आंधी और बारिश… प्रदेश के 27 जिलों के लिए IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट 

लेक्चरर ने कहीं मोबाइल हैक होने की बात

लेक्चरर ने छात्रा के आरोपों को खारिज करते हुए मोबाइल हैक होने की बात कही और बताया की उनके बीच केवल एडमिशन संबंधी बातचीत हुई थी। विष्णु  ने कहा कि, उनका मोबाइल हैक हो गया होगा और किसी और ने ये मैसेज भेजे होंगे।

Read More: Surajpur Accident News: दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर, घर में पसरा मातम 

कॉलेज प्रशासन करेगा जांच

पकॉलेज की प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि, मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, लेकिन फिलहाल कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। व्हाट्सएप चैट में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग छात्रा द्वारा उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट के अनुसार, गेस्ट लेक्चरर विष्णु निकुंभ ने छात्रा को भेजे गए मैसेज में “माई स्वीट हार्ट”, “ब्यूटीफुल क्वीन” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और छात्रा से उसकी फोटो भी मांगी है।