Neemuch Garlic Chori: खेत से लहसुन खोदकर उड़ा ले गए शातिर चोर.. पिकअप लेकर ले आये थे, लगाई 2 लाख रुपये की चपत..

25 क्विंटल लहसुन की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Neemuch Garlic Chori: खेत से लहसुन खोदकर उड़ा ले गए शातिर चोर.. पिकअप लेकर ले आये थे, लगाई 2 लाख रुपये की चपत..

Madhya Prdesh Neemuch Garlic Chori || Image- IBC24 News File

Modified Date: March 23, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: March 23, 2025 12:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • रातों-रात खेत से 25 क्विंटल लहसुन चोरी – चोर पिकअप वाहन लेकर आए और खेत में सूख रहे लहसुन के गुच्छों को लादकर फरार हो गए।
  • किसान ने सुबह देखी चोरी, पुलिस को दी सूचना – चपलाना निवासी किसान रूपचंद्र कुशवाहा ने जब सुबह खेत पहुंचकर लहसुन गायब देखा, तो उन्होंने तुरंत मनासा थाना पुलिस को जानकारी दी।
  • करीब 2 लाख रुपये का नुकसान, जांच जारी – चोरी गए लहसुन की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच में जुटी है।

Madhya Prdesh Neemuch Garlic Chori: नीमच: जिले के मनासा थाना क्षेत्र के चपलाना गांव में लहसुन के बढ़ते दामों के बीच चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक किसान के खेत से 25 क्विंटल लहसुन चुरा लिया।

Read Also: हॉकी इंडिया ने महिला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 65 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा की

कैसे हुई चोरी?

घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है। चोर पिकअप वाहन लेकर आए और खेत में सूखने के लिए रखे लहसुन के गुच्छों को लादकर फरार हो गए।

 ⁠

सुबह किसान को लगी चोरी की जानकारी

Madhya Prdesh Neemuch Garlic Chori: चपलाना निवासी किसान रूपचंद्र कुशवाहा जब सुबह अपने खेत पहुंचे, तो लहसुन गायब देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मनासा थाना पुलिस को सूचना दी।

चोरी गए लहसुन की कीमत करीब 2 लाख रुपये

क्विंटल लहसुन की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown