भारत आ रहे नेपाल के पीएम का एमपी दौरा तय, इस दिन अपनी बेटी के साथ बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन
Nepal PM MP visit नेपाल के PM पुष्प कुमार आयेंगे MP, 31 मई से 3 जून तक भारत दौरे पर रहेंगे, 2 जून को इंदौर आएंगे
Nepal PM MP visit
Nepal PM MP visit: भोपाल। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड 2 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। वे कल 31 मई से 3 जून कर भारत के जौरे पर है इस दौरान इनका एमपी आने का कार्यक्रम भी तय है। खास बात ये है कि उनके साथ उनकी बेटी गंगा भी उनके साथ भारत के दौरे पर रहेंगी। वे मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन दौरे पर आएंगे। उनके दौरे को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। यह पहला मौका है जब नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा उज्जैन यात्रा के बाद इंदौर में भी रुकने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
Nepal PM MP visit: दरअसल हाल ही में विदेश मंत्रालय द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा का जो कार्यक्रम जारी किया गया है, उसमें उज्जैन के बाद उनका इंदौर दौरा भी शामिल है। पीएम पुष्प कुमार उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साथ रहेंगे। सीएण शिवराज नेपाल पीएम के दौर की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। इसके अलावा सीएण इंदौर और उज्जैन जिला प्रशासन के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, बाघ अभयारण्य में जाम छलकाते दिखे लोगों की बढ़ी मुश्किलें, अब…
ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए बड़ी खबर, 1 जून से होने वाली परिक्षाएं हो सकती है स्थगित, ये बड़ी वजह आई सामने

Facebook



