पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने OBC अरक्षण के मुद्दे पर लाया नया ट्वीस्ट, की ये सिफारिश

छड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने OBC अरक्षण के मुद्दे पर लाया नया ट्वीस्ट, की ये सिफारिश! New Twist on 27 Percent OBC Reservation

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 11:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल: 27 Percent OBC Reservation पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने का मामला भले ही सुप्रीम कोर्ट में लंबित हो, लेकिन आरक्षण में आर्थिक आधार का नया शिगूफा छोड़कर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने, नया ट्विस्ट ला दिया है।

Read More: कचरा गाड़ी के ड्राइवर से पुलिसकर्मी ने की मारपीट, नाराज सफाई​कर्मियों ने किया चक्का जाम

27 Percent OBC Reservation दरअसल उमरिया जिले में पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण की समीक्षा गौरीशंकर बिसेन पहुंचे थे। वो चाहते हैं कि जिस तरह से सामान्य निर्धन वर्ग को आरक्षण देने में आर्थिक स्थित को आधार बनाया गया है, उसी तरीके से पिछड़ा वर्ग में भी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिलना चाहिए।

Read More: सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना से पहले किया जा रहा वज्रलेप, क्षरण से बचाएगा 25 साल तक

साथ ही कहा कि इसके लिए आयोग ने काम भी शुरू कर दिया है और पिछड़ा वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थित के आंकलन का काम जारी है। उन्होंने पूर्व में गठित मंडल आयोग के पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के लिए दी गई रिपोर्ट का भी हवाला दिया, जिसमें ओबीसी को 32 से 36 फीसदी आरक्षण की सिफारिश की गई थी।

Read More: आबकारी विभाग उदासीनता के चलते फल-फूल रहे शराब माफिया, धड़ल्ले से खपा रहे अवैध शराब