किसानों के लिए राहत की खबर, धान,ज्वार,बाजरा खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी आगे

News of relief for farmers, registration date extended for the purchase of paddy, jowar, millet

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 07:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

registration date extended for the farmer in madhya pradesh

registration date extended for the farmer in madhya pradesh; भोपाल ; मध्यप्रदेश में इस बार भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीद करेगी। इसके लिए किसानों का पंजीयन की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पहले रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 अक्टूबर थी। जिसे अब आगे बढ़ाकर 21 अक्टूबर कर दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार काफी ऐसे किसान थे जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं करवाया था। किसानों का नुकसान न हो इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ये निर्देश जारी किया । ताकि किसानों का नुकसान न हो और अपनी फसल समर्थन मूल्य में बेच सके।

यह भी पढ़े: शादीशुदा भांजे के प्यार में पागल हो गई महिला, लोगों को पता चला तो…. इस हाल में पूरे इलाके में घुमाया

किसानों को पंजीयन के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेज देने होंगे

registration date extended for the farmer in madhya pradesh: किसानों को पंजीयन के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेज समग्र आईडी, आधार नंबर बैंक खाता पास बुक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा। सभी पंजीयन केंद्रों पर भौतिक, मानव संसाधन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का संपूर्ण दायित्व पंजीयन केंद्र संचालन करने वाली संस्था का होगा।