Strike of Chhattisgarh Staff Officer United Front Union
भोपाल। NHM contract health workers will lay siege to CM House today सरकार की वादाखिलाफी से नाराज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों भोपाल सीएम हाउस का घेराव करेंगे। आज सुबह 10 बजे अंबेडकर पार्क से CM हाउस के लिए निकलेंगे।
Read More: इन तीन राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…
NHM contract health workers will lay siege to CM House today मांग पूरी नहीं होने पर आज पूरे प्रदेश में चक्काजाम का ऐलान भी किया है। बता दें कि अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा लगातार हड़ताल और आंदोलन किए जा रहे हैं लेकिन अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है। इनका कहना है कि वो 2013 से लगातार अपनी मुख्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।