भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर आज शुक्रवार से 40 नई अत्याधुनिक सीएनजी बसें दौड़ेंगी, ये बसें 3 नए और 2 पुराने रूट पर चलेगी। इसके बाद भोपाल शहर में 21 रूटों पर कुल 315 बसें हो जाएंगी। वही ये नई सीएनजी बसें सूखी सेवनिया भी जाएंगी। इससे यात्रियों को आने-जाने में आसानी हो जाएगी। इसके साथ ही सूखी सेवनिया में पहली बार सिटी बसें चलेंगी। इन बसों की खासियत ये है इस बस की वजह से प्रदुषण कम हो जाएगा और पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा। वही इस बस में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही महिलाओं और विकलांगों के लिए सीटें आरक्षित की गई है।
यह भी पढ़े: PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री के जनमदिन म…कांग्रेस करत हे जिलेवार घेराबंदी के रननीति तइयार…
अमृत योजना अंतर्गत भोपाल शहर के रहवासियों की सुविधा एवं पर्यावरण अनुकूलता के चलते 300 नई सीएनजी बसें मंजूर की गई है। इसके पहले चरण में 40 बसें आ गई है। जिनका संचालन शुक्रवार 9 सितंबर से शुरू हो गया है। वही प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा व कृष्णा गौर बसों को हरी झंडी दिखाकर इन बसों का संचालन शुरू किया गया।
यह भी पढ़े: इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर खरीदने जा रही भारत सरकार, डील होते ही बन जाएगी इतने फीसदी स्टॉक की मालिक
इन बसों में चोरों और ठगों की निगरानी और सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। बसों में हमेशा सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बसों की लाइट ट्रैकिंग के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। मोबाइल एप पर बसों के आने जाने की सारी जानकारी मिल सकेगी। बसों में ईटीवीएम मशीनों से स्मार्ट टिकटिंग की कैशलेस सुविधा के लिए यात्री मोबाइल एप से मोबाइल पास और मासिक स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: छात्रों से शौचालय की सफाई कराने के मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित
वही इन बसों का संचालन भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। भोपाल में सिटी बसों में एक दिन में करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं। वही किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए लगते हैं। इन आधुनिक सभी बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और कैमरे लगे हैं। इसके साथ ही आपको बात देें कि अब तक भोपाल के 18 रूट पर अभी कुल 275 बसें चलती हैं, ये बसें शहर के सभी एरियों को कवर करती हैं। जैसे कि बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत अधिकांश शहरी इलाकों में चलती है।