भोपाल: Now Police Verification पासपोर्ट के लिए परेशान होने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। अब पोसपोर्ट के लिए होने वाला पुलिस वेरिफिकेशन 7 दिन में हो जाएगा। अभी तक भोपाल पुलिस 11 दिन का समय लेती थी। लेकिन कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पूरे प्रदेश में पासपोर्ट के लिए होने वाले पुलिस वेरिफिकेशन में भोपाल पहले नंबर पर आ गया है।
Now Police Verification वहीं दूसरे नंबर पर इंदौर और तीसरे पर उज्जैन है। डीसीपी इंटेलीजेंस विजय भागवानी की मानें तो भोपाल में अब इसे 7 दिन में करने की कोशिश की जा रही है। पासपोर्ट कार्यालय को भोपाल पुलिस न्यूनतम 1 दिन और अधिकतम 15 दिन में पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट भेजती है।
वहीं इंदौर में औसतन 15 दिन, उज्जैन में 16 दिन, जबलपुर में 17 दिन और ग्वालियर में बी 17 दिन लगते हैं। पासपोर्ट के लिए प्रदेश के जिन जिलों से सर्वाधिक आवेदन आते हैं, उनमें भोपाल पहले स्थान पर है।