अब इस अस्पताल में शिफ्ट होगा पीडियाट्रिक विभाग का मिल्क बैंक, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

Now the milk bank of the pediatric department will shift in this hospital, the health department has issued an order

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Milk bank of Jaypee district hospital may be shifted to Katju hospital soon.: भोपाल : राजधानी भोपाल के जेपी जिला अस्पताल के मिल्क बैंक को काटजू अस्पताल में जल्द ही शिफ्ट किया जा सकता है। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है.. हालांकि मिल्क बैंक पूरी तरह से शिफ्ट नहीं होगा,इसकी लैक्टेशन यूनिट यानि सेम मदर से सेम चाइल्ड को मिल्क देने की यूनिट को फिलहाल शिफ्ट नहीं किया जाएगा,वहीं दूसरी मां से दूसरे चाइल्ड को मिल्क देने वाली यूनिट शिफ्ट होंगी।

यह भी पढ़े: एएसआई ने बराबर और नागार्जुनी गुफाओं को विश्व धरोहर का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव भेजने का फैसला किया

पीडियाट्रिक विभाग को भी जल्द किया जाएगा शिफ्ट

Milk bank of Jaypee district hospital may be shifted to Katju hospital soon.: बता दें कि काटजू अस्पताल का संचालन कोरोना के समय से केयर इंडिया एनजीओ कर रहा था। उसका अनुबंध खत्म होने के बाद से ही अस्पताल पिछले करीब 6 महीने से बंद पड़ा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने यहां जेपी अस्पताल के पीडियाट्रिक और गाइनिक विभाग को शिफ्ट करने की योजना बनाई है.,हालांकि अभी तक गाइनिक विभाग की शिफ्टिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है पर पीडियाट्रिक विभाग को जल्द ही यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: School Holidays in October 2022 : दशहरे पर 5 दिन और दीपावली पर 6 दिन की छुट्टी | स्कूल विभाग का आदेश