ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन, भड़के छात्रों ने कहा- जान खतरे में नहीं डाल सकते..

NSUI performance on demand for online examination : अब ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर आज कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन हुआ।

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर NSUI का प्रदर्शन, भड़के छात्रों ने कहा- जान खतरे में नहीं डाल सकते..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: January 10, 2022 1:44 pm IST

जबलपुर। कॉलेज स्टूडेंट के कोरोना की चपेट में आने और कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से छात्र-छात्राएं दहशत में है। वहीं दो छात्राओं के संक्रमित पाए जाने के बाद अब ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर आज कॉलेज के गेट के बाहर प्रदर्शन हुआ।

यह भी पढ़ें: जिस्मफरोशी का गढ़ बन रहा शहर, थाइलैंड की 7 लड़कियां पकड़ाई, बीजेपी से जुड़े तीन युवक भी आए गिरफ्त

बता दें कि होम साइंस कॉलेज की 2 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं आज एमएससी फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। जिसे लेकर अब विरोध शुरू हो गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम

ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर होम साइंस और सेंट अलॉयसिस कॉलेज में छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई के साथ कॉलेज में प्रदर्शन कर विरोध जताया। छात्राओं की मांग है कि परीक्षाओं को ऑनलाइन और ओपन बुक के तहत आयोजित किया जाए। क्योंकि जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। छात्राओं पर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें: सीएम हाउस में कोरोना ब्लास्ट, 27 कर्मचारी निकले संक्रमित, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैं क्वारंटाइन


लेखक के बारे में