Old Pension Scheme Update : प्रदेश के लाखों कर्मचारी कर रहे पुरानी पेंशन योजना का इंतजार, आया नया अपडेट…जानें यहां
Old Pension Scheme Update : प्रदेश के लाखों कर्मचारी कर रहे पुरानी पेंशन योजना का इंतजार, आया नया अपडेट...जानें यहां
Old Pension Scheme
Old Pension Scheme Update : भोपाल। चुनाव में मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन की मांग बीजेपी सरकार के लिए गले की हड्डी बन सकती है। कांग्रेस शासित राज्यों ने दाव चलते हुए पुरानी पेंशन बहाली कर दी है। प्रदेश में भी कांग्रेस ने सरकार आने पर पुरानी पेंशन बहाली का एलान कर दिया है। कर्मचारी संगठन एक साथ होकर राज्य सरकार पर दबाव बना रहे है। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के मुद्दों को राष्ट्रव्यापी आंदोलन बना दिया है। पुरानी पेंशन लागू करने देशव्यापी आंदोलन शुरू हो गया है।
राज्यों के कर्मचारी संयुक्त करेंगे आंदोलन
Old Pension Scheme Update : पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र और राज्यों के कर्मचारी संयुक्त आंदोलन करेंगे। पुरानी पेंशन बहाली को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम कार्यकारिणी ने भारत सरकार और राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए चरणबंद आंदोलन की घोषणा की है। 1 अक्टूबर को दिल्ली में विशाल पेंशन शंखनाद रैली होगी। दिल्ली में विशाल रैली से पहले 14 अप्रैल को मध्यप्रदेश के हर जिले में पेंशन संवैधानिक मार्च का आयोजन होगा। 1 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक सांसदों के द्वार पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए घंटी बजाओ कार्यक्रम होगा।
एक राष्ट्र एक पेंशन रैली का आयोजन
Old Pension Scheme Update : 1 जून से नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम पूरे भारत में एनपीएस और निजीकरण के खिलाफ एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ होगी। प्रदेश के 2 लाख 85 हजार शिक्षक, डेढ़ लाख संविदाकर्मी और 48 हजार स्थाईकर्मी अंशदायी पेंशन (नेशनल पेंशन स्कीम- NPS) की जगह पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के कर्मचारी संगठनों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस पर 14 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में एक राष्ट्र एक पेंशन रैली का आयोजन किया है।
गौरतलब है कि अंशदायी पेंशन में कर्मचारी के मूल वेतन से 10% राशि काटकर पेंशन खाते में जमा कराई जाती है और 14% राशि सरकार मिलाती है। रिटायर होने पर 50% राशि एकमुश्त दे दी जाती है और शेष 50% से पेंशन बनती है। यह राशि 3-4 हजार रु. से ज्यादा नहीं होती ,इसकी वजह से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे है।

Facebook



