Reported By: Naveen Singh
,Old Pension Scheme Update
Old Pension Scheme Update : भोपाल। दीपावली से एक दिन पहले शनिवार को मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) बीजेपी ने प्रदेश की जनता के लिए कई वादे किए हैं। बीजेपी का संकल्प पत्र, कांग्रेस के वचन पत्र (घोषणा पत्र) पर भारी पड़ गया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के अगले 5 साल के ब्लूप्रिंट को प्रदेश की जनता के समक्ष रखा है। संकल्प पत्र का नाम ‘मोदी की गारंटी, बीजेपी का भरोसा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023’ रखा गया है। तो वहीं भाजपा के संकल्प पत्र जारी होने के बाद कांग्रेस की ओर से बयानबाजी भी शुरू हो गई।
NMOPS के राष्ट्रीय संयोजक विजय कुमार बंधु ने शनिवार को कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में हमें जगह तक नहीं दी। देश के 5 राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम मिल रही है। मध्यप्रदेश के हर वर्ग की चर्चा हुई लेकिन घोषणा पत्र में सरकारी कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग का जिक्र तक नहीं किया। विजय कुमार ने कहा कि हमारी पेंशन का पैसा उद्योगपतियों के पास जा रहा है। मोदी जी चाय बनाते बताते विश्व गुरु बन गए लेकिन हमारा ध्यान तक नहीं आ रहा है।
विजय कुमार ने आगे कहा कि हमारे MP की हर विधानभा में 25 से 40 हजार वोटर हैं। NPS भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। हमारे पेंशन के पैसों से सरकार खेल खेल रही है। शिक्षक,कर्मचारियों से अपील करता हूं कि वो अपने पक्ष में वोट करें।