Big Gift For Ladli Behna Before Raksha Bandhan | Photo Credit: Photo Credit: IBC24
भोपाल: Big Gift For Ladli Behna Before Raksha Bandhan इसी साल 9 अगस्त को भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। इसी बीच रक्षाबंधन पर राज्य सरकार प्रदेश की बहनों को बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार ने इसका ऐलान खुद कर दिया है।
Big Gift For Ladli Behna Before Raksha Bandhan दरअसल, आज सीएम मोहन सराकर ने जबलपुर में लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की है। इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के लाभार्थियों को भी पैसा ट्रांसफर किया।
इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना में उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने यह ऐलान किया। उन्होंने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को अलग से ₹250 देने की घोषणा की। इस संबंध में मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स एकाउंट से ट्वीट भी किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारा मध्यप्रदेश अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की यह गति हम थमने नहीं देंगे। विकास की हर बात पर सरकार नागरिकों से कदम से कदम मिलाकर काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। जिसमें योजना की तय राशि 1250 रूपये के अलावा 250 रूपये रक्षाबंधन पर उपहार के रूप में दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से अगले पांच साल में हम मध्यप्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को रायसेन जिले की बरेली में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वास्थ्य विभाग के निर्माण कार्यों सहित कुल 138.96 करोड़ की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने चयनित हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण भी किया।