Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa Road Accident News/Image Credit: IBC24
Rewa Road Accident News: रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के अमहा गांव में देर शाम दो ट्रैक्टर-ट्राली आपस में टकरा गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। वहीं, एक वृद्ध राम विशाल साकेत जिनकी उम्र 55 वर्ष है प्राथमिक जांच में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। हादसे के बाद घायलों को तत्काल गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Rewa Road Accident News: जानकारी के अनुसार, एक ट्रैक्टर में 12 लोग सवार होकर सिरमौर क्षेत्र में मऊगंज से एक बरहो कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में लकड़ी से लदा दूसरा ट्रैक्टर सामने से आ गया और दोनों ट्रैक्टरों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सीएमओ डॉ. सौरभ गोयल ने बताया कि हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है और 4 की हालत गंभीर है। सभी का इलाज जारी है।