राजधानी में सिमी के बाद फिर से सिर उठाने की फिराक में आतंकी संगठन, क्या थे गिरफ्तार 4 आतंकवादियों के मंसूबे?

राजधानी में सिमी के बाद फिर से सिर उठाने की फिराक में आतंकी संगठन! One More Terrorist Organization Rise in Bhopal After SIMI

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 12:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल: Terrorist Organization Rise in Bhopal मध्यप्रदेश में सिमी आतंकियों के बाद एक और आतंकी संगठन सिर उठाने की फिराक में है।इसका नाम है जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश। ये संगठन एमपी में अपने स्लीपर सेल्स तैयार कर रहा है।इसका खुलासा तब हुआ, जब भोपाल में ATS ने इस संगठन के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया। देर रात पुलिस ने ऐशबाग इलाके से इनकी गिरफ्तारी की। आतंकियों के पास से लैपटॉप और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। ATS इनसे पूछताछ में जुटी है, ताकि उनके मंसूबे और प्लानिंग का पता चल सके।

Read More: खुदकुशी करने वाले किसान के परिवार को न मिला मुआवजा और न हुआ कर्ज माफ, जबकि कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने किए थे वादे

Terrorist Organization Rise in Bhopal मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ATS ने 4 आतंकियों को पकड़ा है। शुरुआती पूछताछ में इनका बांग्लादेशी होना पाया गया है, जो कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन के सदस्य हैं। वो यहां रहकर आतंकी गतिविधियों के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे, ताकि भविष्य में आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके। इनमें से 2 आतंकी ऐशबाग इलाके की फातिमा मस्जिद के पास किराए से रह रहे थे। इनकी निशानदेही पर करोंद इलाके की खातिजा मस्जिद के करीब एक घर में रह रहे 2 और आतंकियों को पकड़ा गया। हिरासत में लिए गए आतंकियों से भारी मात्रा में जेहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं।

Read More: 80 से ज्यादा कैमरों की जांच, साइबर सेल की 6 टीमें लगी है तलाश में, फिर भी लापता मासूम को नहीं खोज पाई है पुलिस

ATS को सूचना मिली थी कि भोपाल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। पड़ताल के बाद शनिवार देर रात 3:30 बजे पुलिस ऐशबाग पहुंची और एक बिल्डिंग में छापा मारा। यहां पुलिस के आने की भनक लगने पर आतंकियों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई और वहां से दो लोगों को पकड़ा गया।

Read More: NCP के कई कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, जिला अध्यक्ष बोले- ऊब चुके हैं पार्टी में आंतरिक कलह से

आपको बता दें कि जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के ये आतंकी कई विस्फोटों में शामिल रहे हैं। वहीं ऐशबाग इलाके में इस वक्त तनाव का माहौल है। देर रात हुई कार्रवाई से लोग दहशत में हैं। ATS की तफ्तीश अभी जारी है, आगे कई और खुलासे होने की उम्मीद है।

Read More: पांच दिन बाद कुएं ​में मिली ढाई साल के मासूम की लाश, दो से तीन दिन पुराना है शव