Panna Food Poisoning :खेल महोत्सव से सीधे ‘Emergency’ वार्ड तक! बच्चियों के साथ रास्ते में हुआ बड़ा कांड, अस्पताल में मची चीख-पुकार

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 06:56 PM IST

Panna Food Poisoning / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • पन्ना में संसद खेल महोत्सव में शामिल कटनी के 7-8 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार।
  • बच्चों को पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत फिलहाल स्थिर।
  • बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा।

पन्ना : संसद खेल महोत्सव के दौरान बड़ा मामला सामने आया है। प्रतियोगिता में शामिल होने आए कटनी जिले के 7 से 8 बच्चे फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गए। अपने घर लौटते हुए उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत के साथ सांस लेने में परेशानी होने लगी। आनन-फानन में उन्हें पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। फिलहाल सभी की हालत सतिहार बताई जा रही है। बच्चियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी बच्चे पन्ना जिले में आयोजित संसद खेल महोत्सव में भाग लेने गए थे। उन्होंने वहां मिलने वाले भोजन में पूड़ी और सब्जी खाई थी, फिर अपने गृह कटनी जिले के लिए रवाना हुए। पवई के पास अचानक उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई और सांस लेने में परेशानी होने लगी।

सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है। फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इन्हे भी पढ़े :

 

बच्चों की तबीयत क्यों बिगड़ी?

बच्चों की तबीयत फूड पॉइजनिंग के कारण बिगड़ी।

बच्चों का इलाज कहाँ हुआ?

आनन-फानन में बच्चों को पवई अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज जारी है।

स्वास्थ्य विभाग ने क्या कार्रवाई की?

स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।