Reported By: Amit Khare
,Panna Diamond News/Image Source: IBC24
पन्ना: Panna Diamond News: हीरों की नगरी पन्ना ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। जिले के कृष्णा कल्याणपुर ग्राम में एक युवक द्वारा लगाई गई हीरा खदान से 15 कैरेट 34 सेंट वजन का उच्च गुणवत्ता वाला जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला है। प्रारंभिक मूल्यांकन में इस हीरे की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
हीरा खदान संचालक सतीश खटीक ने बताया कि उन्होंने 20 दिन पहले खुदाई कार्य शुरू किया था। मंगलवार को नियमित खुदाई के दौरान एक चमकदार पत्थर दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालकर जाँच कराने पर वह उच्च श्रेणी का हीरा निकला। वहीं, इस खदान में दो पार्टनर हैं और दोनों की दो-दो बहनें हैं। उन्होंने बताया कि पारिवारिक खर्च और बहनों की शादी के लिए वह इस पैसे का उपयोग करेंगे।
Panna Diamond News: हीरे को नियमानुसार पन्ना जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है, जहाँ विशेषज्ञों द्वारा इसका औपचारिक मूल्यांकन और नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी। जिले के अधिकारियों का कहना है कि यह हीरा इस वर्ष अब तक निकला सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन गुणवत्ता वाला हीरा है। इस खोज से क्षेत्र के खान मालिकों और स्थानीय लोगों में एक बार फिर उत्साह बढ़ गया है। पन्ना की धरती पहले भी कई दुर्लभ और विशाल हीरे दे चुकी है, और इस ताज़ा खोज ने जिले को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।