Mystery of suicide of reputed textile businessman Sanjay Seth solved
This browser does not support the video element.
Textile Businessman Suicide Case: पन्ना। शनिवार दोपहर का वक्त था जब प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई संजय सेठ और मीनू सेठ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे अनसुलझी कहानी समझ में आ रही थी, लेकिन जैसे ही पुलिस की जांच आगे बढ़ी परत दर परत सब चीज सामने आ गई।
READ MORE: किसकी दुल्हनिया बनने जा रहीं MMS वाली अक्षरा सिंह..? वीडियो देख फैंस बोले – पवन भईया..
दरअसल, मरने से पहले संजय सेठ ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें संजय सेठ ने कहा है कि हम उस व्यक्ति की चीटिंग से परेशान हैं और जिन व्यक्तियों से पैसे मिलने हैं वह पैसे नहीं दे रहे हैं। बाकायदा इसका सुसाइड नोट भी जारी किया गया है और लास्ट में उन्होंने यह कहा कि मेरे बच्चे मुझे माफ कर देना लव यू बच्चा कह कर जिंदगी से अलविदा हो गए।
डायरी में सुसाइड नोट में लाखों रुपए उधार, उनके नाम लिखे है। इनके पैसे मिल जाना है जो आदमी अच्छे बाकी से ले लेना जो हमें मिलना है। इन सब पैसों से मेरे बच्चों की शादी और पढ़ाई के काम आएंगे। मैं अपनी बहुत बड़ी मजबूरी के कारण में और मेरी पत्नी दोनों आत्महत्या कर रहे हैं। जो कि हम बहुत परेशान हैं आई लव यू बच्चा कह कर दुनिया से अलविदा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें