Publish Date - March 15, 2025 / 01:30 PM IST,
Updated On - March 15, 2025 / 01:30 PM IST
Panna Crime News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
होली में झगड़े ने लिया खौफनाक रूप,
शराब के नशे में धुत युवकों ने दोस्त की नाक काटी,
युवक का हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर
This browser does not support the video element.
पन्ना: Panna Crime News: जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सरकोहा में होली के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत दो युवकों ने मामूली विवाद के बाद अपने ही साथी की नाक धारदार हथियार से काट दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
Panna Crime News: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय गोविंद कुशवाहा अपने दो साथियों ठाकुरदीन और सुरेंद्र के साथ गांव में शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर तीनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि ठाकुरदीन और सुरेंद्र ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से गोविंद कुशवाहा की नाक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी नाक बुरी तरह से कट गई।
Panna Crime News: शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह झगड़ा शांत करवाया। गंभीर रूप से घायल गोविंद कुशवाहा को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, धारदार हथियार से हुए हमले में पीड़ित की नाक और होंठ बुरी तरह से कट गए हैं। हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Panna Crime News: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।