महिला के साथ जमकर थिरके कांग्रेस विधायक, अश्लील हरकते करते हुए वीडियो हुआ वायरल
Panna MLA shivdayal bagri video विधायक का महिला के साथ डांस का वीडियो वायरल, राई नृत्य में महिला के साथ थिरकते वीडियो वायरल
Panna MLA shivdayal bagri video
Panna MLA shivdayal bagri video: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना से कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि विधायक जी एक महिला के साथ जमकर ठुमके लगा रहें है। बता दें वह बुदेलखंड में प्रसिद्ध राई नृत्य करते नजर आ रहें है।
Panna shivdayal bagri video: मध्य प्रदेश में भाजपा के बाद अब कांग्रेस के विधायक का डांस का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र में ही राई नृत्य का प्रोग्राम रखा गया था जहां गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी को भी आमंत्रित किया गया था।
Panna shivdayal bagri video: इस दौरान उन्होंने नृत्यांगना के हाथ पकड़कर नृत्य करते हुए अपने होठों में नोट दबाकर नृत्यांगना के होठों में दिया यह कथित वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की IBC24 पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें- देर रात रास्ता रोक लड़की को किया प्रपोज, मना करने पर कर दिया बड़ा कांड, जानकर हिल जाएंगे दिमाग के तार
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, फिर से बढ़ने वाला है डीए, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

Facebook



