Reported By: Amit Khare
,Panna News/Image Credit: IBC24
पन्ना। Panna News: पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कटरा मोहल्ला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां विद्युत चोरी पकड़ने पहुंचे विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) राहुल बिड़ला और उनकी टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, जेई राहुल बिड़ला अपनी टीम के साथ क्षेत्र में विद्युत चोरी की शिकायत पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया।
हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि अधिकारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। घटना के बाद जेई ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और शासकीय कर्मचारी पर हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है।
Panna News: फिलहाल आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। वहीं, विद्युत विभाग ने भी घटना को लेकर सख्त नाराजगी जताई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।