भोपाल। MP में कोरोना काल के चलते लंबे समय से अटकी भर्ती परीक्षाएं इस साल अप्रैल से मई के बीच में हो सकती हैं। जिसके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि PEB ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से राहत के बावजूद देश में नहीं थम रहे मौत के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 895 ने गंवाई जान
मिली जानकारी के मुताबिक अप्रैल-मई में करीब 8 पदों पर भर्ती परीक्षाएं हो सकती हैं जिसमें स्टेनोग्राफर, डाटा ऑपरेटर, सब इंजीनियर, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी और दूसरे पद शामिल हैं। जिनमें करीब साढ़े 8 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Punjab Assembly election : एक्ट्रेस माही गिल बीजेपी में होंगी शामिल, आज लेंगी सदस्यता
इनके प्रवेश पत्र परीक्षा के 1 सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। बता दें कि इसी साल जनवरी में लंबे समय से अटकी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा भी पीईबी आय़ोजित कर चुका है जिसके कारण अन्य अभ्यर्थियों को पीईबी से दूसरी परीक्षाएं करवाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: लता दीदी के नाम से स्थापित की जाएगी संगीत एकेडमी, जन्मदिन पर दिया जाएगा पुरुस्कार, सीएम शिवराज का ऐलान