People will be vaccinated through 'Drive in Vaccination'

‘ड्राइव इन वैक्सीनेशन’ के जरिये लोगों को लगाया जाएगा टीका, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

People will be vaccinated through 'Drive in Vaccination', Health Minister launched

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 22, 2022/11:17 am IST

People will be vaccinated through ‘Drive in Vaccination’: भोपाल :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए लगातार प्रदेश में  अलग अलग तरह के अभियान चलाए जा रहे है जिससे लोगो को जागरूक कर सके हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदेशवासियों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए  राज्यस्तरीय अभियान बीते गुरुवार से शुरू किया हैं जिसमे मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगवाने की अपील की है  जिसके बाद अब इस बूस्टर डोज को लोगो तक पहुंचने के लिए प्रदेश के स्वास्थ मंत्री ने  ड्राइव इन वैक्सीनेशन का शुरुआत  की है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े:Cross Voting in Presidential Election : छत्तीसगढ़ के दो कांग्रेस विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग…

ड्राइव इन वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत

People will be vaccinated through ‘Drive in Vaccination’:ये अनोखी पहल मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कोविड टीके की प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके इसके लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरुआत की है इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को होटल अशोक लेक व्यू के ओपन थिएटर में किया गया।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि एम.पी. टूरिज्म, यूनीसेफ और एनएचएम द्वारा ड्राइव इन वैक्सीनेशन का नवाचार किया गया है. इसके लिये अशोक लेक व्यू होटल के ओपन थियेटर परिसर में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है. जहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क वैक्सीन लगाया जाएगा वही अब इस अभियान के जरिये कोई भी पात्र व्यक्ति वाहन ड्राइव करते हुए टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर वाहन में बैठे-बैठे कोविड-19 प्रिकॉशन डोज लगवा सकते है.

यह भी पढ़े: होटल में महिला के साथ PCC चीफ नाना पटोले का वीडियो वायरल? भाजपा नेता बोले- ये क्या कर हो?

स्वास्थ्य मंत्री ने की अनोखी पहल की शुरूआत

People will be vaccinated through ‘Drive in Vaccination’:स्वास्थ्य मंत्री की इस अनोखी पहल से लोगों को काफी लाभ मिलेगा वही जो लोग टीका  लगवाने स्वास्थ केंद्र नहीं जा सकते उन लोगों को भी इस ड्राइव इन वैक्सीनेशन के जरिये काफी मदद मिलेगी साथ ही इस अनोखी पहल के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगया जा सकेगा

 
Flowers