भोपालः मध्यप्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता फूलसिंह बरैया ने बीजेपी को सीधी चुनौती दी है। फूलसिंह बरैया ने चैलेंज किया है कि 23 के चुनाव में बीजेपी यदि 50 से ज्यादा सीटें ले आई तो वे अपना मुंह काला कर लेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस 181 सीटें जीत कर सरकार बनाएगी।
Read More : 14 साल की लड़की का अपहरण, कई दिनों तक बनाता रहा हवस का शिकार, अब हवालात में कटेगी दरिदें की रातें
फूलसिंह बरैया ने बातों-बातों में भांडेर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर डेमोक्रेसी खत्म करने का आरोप लगाते हुए चुन-चुन कर बदला लेने की चेतावनी दे डाली। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मुंह काला करती है। इसलिए बरैया लगातार चुनाव हार रहे हैं।
23 के चुनाव में बीजेपी 200 सीटों का टारगेट लेकर चल रही है और फूलसिंह बरैया ने सिर्फ 50 प्लस सीटों की चुनौती दी है। सवाल है कि क्या फूलसिंह बरैया का चैलेंज कांग्रेस का ऑफिशियल स्टेटमेंट है और आखिर ऐसी चुनौती के मायने क्या हैं?