पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े बायो-CNG प्लांट का लोकार्पण, शहर के गीले कचरे से बनेगा ईंधन

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित शहरी गीले कचरे से बायो-सीएनजी बनाने के एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण किया है।

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Asia’s largest bio-CNG plant

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित शहरी गीले कचरे से बायो-सीएनजी बनाने के एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज इंदौर का नाम आते ही मन में आता है स्वच्छता, मन में आता है नागरिक कर्तव्य। जितने अच्छे इंदौर के लोग होते हैं, उतना ही अच्छा उन्होंने इंदौर को भी बना दिया है।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद की ऐसी ड्रेस देख कन्फ्यूज हुए लोग, बोले- ‘ऐसे लगा जैसे कुछ पहना नहीं’

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हम सब के लिए गर्व का विषय है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस काल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को शक्तिशाली बनाने के साथ-साथ दुनिया को सुरक्षा और स्वच्छता की दिशा भी दिखाई है।

ये भी पढ़ें: मराठों को आरक्षण देने के लिए 50 फीसदी आरक्षण सीमा को हटाने की जरूरत: अजित पवार

पीएम ने कहा कि आज का दिन स्वच्छता के लिए इंदौर के अभियान को एक नई ताकत देने वाला है। इंदौर को आज गीले कचरे से बायो गैस बनाने का जो प्लांट मिला है, उसके लिए मैं आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि आज का दिन स्वच्छता के लिए इंदौर के अभियान को एक नई ताकत देने वाला है। इंदौर को आज गीले कचरे से बायो गैस बनाने का जो प्लांट मिला है, उसके लिए मैं आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं। शहर में घरों से निकला गीला कचरा हो, गांव में पशुओं-खेतों से मिला कचरा हो, ये सब एक तरह से गोबरधन ही है। शहर के कचरे और पशुधन से गोबरधन, फिर गोबरधन से स्वच्छ ईंधन, फिर स्वच्छ ईंधन से ऊर्जाधन, ये श्रंखला, जीवनधन का निर्माण करती है।

PM मोदी ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में देश के 75 बड़े नगर निकायों में इस प्रकार के गोबरधन बायो CNG प्लांट बनाने पर काम किया जा रहा है। ये अभियान भारत के शहरों को स्वच्छ बनाने, प्रदूषण रहित बनाने, स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बहुत मदद करेगा।