PM Modi Visit in Jabalpur : महाकौशल में पीएम मोदी का संबोधन..! जनता के सामने रखी ये सभी बातें, इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास..

PM Modi Visit in Jabalpur:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एवं आचार संहिता लगने के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जबलपुर दौरा है।

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 05:10 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 05:10 PM IST

PM Modi Visit in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एवं आचार संहिता लगने के पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जबलपुर दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर पहुंच चुके हैं। यहां वे स्मारक शिलान्यास के साथ रेल, रोड और आवास से जुड़ी 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत किया। बता दें कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक उनका ये 35वां दौरा है।

read more : Today News Live Update 5 october: जबलपुर के दौरे पर पीएम मोदी, सभा को करेंगे संबोधित 

PM Modi Visit in Jabalpur : प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल के मंच पर पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास कर दिया है। रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी की थी। उनके 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया गया है। पीएम मोदी ने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर पूरे मध्यप्रदेश ही नहीं देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना किसी और देश मे होती तो वह पूरी दुनिया मे उछल कूद करता। दुर्भाग्य है पुरानी सरकारों ने ऐसी वीरांगनाओं को भुला दिया है।

पीएम मोदी ने संबोधन में किया सिलेंडर के दामों का जिक्र

PM Modi Visit in Jabalpur : पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज सबसे बड़ी योजना अगर कोई है तो वह घर घर तक पाइप लाइन कही सहायता से शहरों में गैस को पहुंचाना है। ये बीजेपी सरकार के लिए बड़ी उप​लब्धि है। पीएम ने कहा कि आपको याद है कि रक्षाबंधन पर भाई बहन को कुछ तोहफा देता है कि तो हमारी सरकार ने गैस सिलेंडरों के दाम घटा दिए। कुछ दिनों के बाद नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार आने वाले है। उज्जवल योजना का सिलेंडर कुछ ही सप्ताह में 500 रूपए तक घटाया है। तो वहीं सिलेंडर से ज्यादा सस्ती गैस पाइप लाइन से आए जिसके लिए बीजेपी सरकार लगातार कार्य कर रही है। जिसका लाभ लाखों परिवार को होगा।

 

पीएम मोदी ने गिनाई विकास की उप​लब्धियां

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसानों को यूरिया की बोरी जो 3000 में आती है आज केंद्र की सरकार 300 रूपए में देने का काम कर रही है। वहीं पीएम किसान योजना के ​तहत करोड़ों किसानों के खाते में पैसे भेजने का काम बीजेपी सरकार कर रही है। सिंचाई की परियोजनाओं को गांव गांव तक जोड़ने को काम बीजेपी ने किया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश ऐसे मुआने पर जहां विकास की गति में कोई गिरावट 20 से 25 सालों में लौटेगी नहीं इसलिए इस विकास की गति को रूकने नहीं देना है। अभी तो और आने वाले 25 सालों में आप विकसित मध्यप्रदेश हो। इसलिए अब ज्यादा मेहनत की जरूरत हैं। बीते सालों में किसानों की मेहनत में मध्यप्रदेश को टॉप 01 पर पहुंचाया है। ऐसा ही विकास आज लगातार करना होगा। आज केंद्र सरकार अपनी सेना को मेक इन इंडिया ​हथियार दे रही। जिससे आज ताकत के साथ भारत का विकास पूरी दुनिया देख रही है।

read more :  PM Modi in Jabalpur Live: जबलपुर में जमकर गरजे पीएम मोदी, विपक्ष को आईना दिखा कर बोली ये बात, यहां जानें

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास में दखल देने का काम किया है। आज वह हमारी सेना के पराक्रम का हिसाब पूछते हैं। कोरोना में भारत ने पहली वैक्सीन बनाई लेकिन उस पर कांग्रेस के लोगों को भरोसा नहीं है। गांधी जयंती पर किसी कांग्रेस के नेता ने स्वाच्छता अभियान में हिस्सा नहीं लिया। मैं बताने चाहता हूं कि बीजेपी वह सरकार है जो सभी को साथ लेकर चलती है। कांग्रेस कहती है कि आजादी सिर्फ एक परिवार ने दिलाई है लेकिन देश के कई संतों, आदिवासी समाज के कई क्रांतिकारों ने, वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हमारा देश आजाद ​हुआ है।

 

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

जबलपुर में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस ने देश में लूट मचा रखी थी। इन्हें सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने में लगे थे। सरकार बनने के बाद हमने कांग्रेस की नीतियों को बदला। हमने 11 करोड़ लोगों के नाम सरकारी दफ्तारों से हटाए। ये लोग बिना जन्म लिए ही गरीबों का पैसा खा रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग मुझ पर इसलिए गुस्सा करते हैं कि मैंने उनका कट (कमीशन) बंद कर दिया। मैं न देश का खजाना लूटने दूंगा, न कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा।

 

बीजेपी ने किया आदिवासी वर्ग के लिए काम: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जिस राजनीतिक दल पर सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ हाबी हो जाता है, उसे कुसी के सिबाए कुछ नहीं दिखता है। ये लोग भाजपा को गाली देते-देते देश का अपमान करने लग जाते हैं। मोदी ने कहा कि जिस दल ने आजादी के बाद लंबे समय तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासी समाज को भी सम्मान नहीं दिया। क्यों उनके बलिदान को भुला दिया गया। 2014 के बाद भाजपा की सरकार बनी तो हमने आदिवासी और जनजाति समाज के लिए काम किया। हमने आदिवासी समाज की महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया।

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  • वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन
  • बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला
  • झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला
  • देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला
  • टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला
  • बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला
  • नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला
  • मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन  मिशन परियोजनाओं की आधारशिला
  • जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ
  • विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ
  • एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ
  • इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन
  • जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे
  • कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
  • वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक