Betul Crime News: युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

Betul Crime News: प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी युवक को प्रेमिका के परिजनों इतना पिटा कि उसकी मौत हो गई।

Betul Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • युवक की हत्या करने वाले 11 लोग गिरफ्तार।
  • प्रेम प्रसंग के चलते दिया था वारदात को अंजाम।
  • प्रेमिका की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई।

बैतूल: Betul Crime News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग के मामले में प्रेमी युवक को प्रेमिका के परिजनों इतना पिटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रेमिका की शिकायत पर 11 परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है। मामला 3 जून से शुरू हुआ जब एक विवाहित महिला अपने ससुराल से मायके आई थी, लेकिन अगले ही दिन यानी 4 जून को वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकाण्ड में एक और बड़ा खुलासा.. बेपर्दा हुआ ‘संजय वर्मा’ का राज, सामने आया ये शख्स

प्रेमी के साथ भागी थी महिला

Betul Crime News:  इसके बाद परिजनों ने 7 जून को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहपुर थाने में दर्ज कराई थी। इसी बीच महिला ने खुद अपने परिजनों को कॉल कर प्रेमी के साथ भागने की बात स्वीकार की थी। परिजनों ने उसे समझाया और घर लौटने के लिए मना लिया। जब प्रेमी युगल इटारसी से लौट रहे थे,त ब भौंरा बस स्टैंड पर प्रेमिका के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। बस स्टैंड पर जमकर हंगामा हुआ और इसके बाद महिला और उसके प्रेमी को जबरन गुरगुन्दा ग्राम ले गए और वहां प्रेमी युवक के साथ परिजनों ने बेरहमी से मारपीट की।

यह भी पढ़ें: Operation Sindhu: इजराइल-ईरान जंग के बीच भारत पहुंचा 100 से ज्यादा भारतीय छात्रों का जत्था, बोले- ‘हालात बेहद खतरनाक..’ 

इलाज के दौरान हुई थी युवक की मौत

Betul Crime News:  परिजन देर शाम दोनों को शाहपुर थाने लाए थे। पुलिस ने जब युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखे तो उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया,लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। महिला की शिकायत के आधार पर शाहपुर पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।